केदारनाथ। केदारनाथ उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। 130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बीते सोमवार से ही पोलिंग पार्टी को उनके गंतव्य के लिए रवानगी शुरू हुई और आज सभी पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी। इसके अलावा निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रही 205 गाड़ियों में जीपीएस भी इंस्टॉल किया गया है ताकि गाड़ियों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सके। मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है। जिन पोलिंग स्टेशन के आसपास वन क्षेत्र है वहां वन कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गए हैं. ताकि, मतदाताओं को आने-जाने और निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
90,875 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य तय
केदारनाथ विधानसभा में इस बार 90,875 मतदाता हैं. जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं. केदारनाथ विधानसभा को दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी और संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम तैनात रहेगी।