देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण मतदान के साथ संपन्न जो गया। उप चुनाव मे आज 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ। 90,875 में से 53,526 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न हुआ। मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विस उपचुनाव में इस बार 90 हजार 875 मतदाता थे, जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
शीतकाल मे अमूमन केदारनाथ मे मौसम खराब रहता है, लेकिन इस बार बारिश न होने से चटक धूप खिली है। मतदाता भी वोट डालने खूब बाहर निकले। मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने वोटिंग के लिए सुबह से घरों से निकलने शुरू किया और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 205 गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी की गई. वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया.
उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आयेगा। इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत के बीच है।