प्रवासियों की मतदान मे भागेदारी पर कांग्रेस का रुख निराशाजनक: चौहान – News Debate

प्रवासियों की मतदान मे भागेदारी पर कांग्रेस का रुख निराशाजनक: चौहान

देहरादून। भाजपा ने केदारनाथ उप चुनाव मे मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा की कोशिशों मे अड़चन डालने पर घेरा है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उप चुनाव मे मतदान प्रतिशत मे वृद्धि की उम्मीद जतायी, लेकिन प्रवासियों के मतदान मे भागेदारी को लेकर कांग्रेस की नकारात्मक बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी लोग केदारनाथ की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस को इसमें अपनी हार नजर आ रही है। अब हताश निराश कांग्रेस झूठे आरोपों और प्रोपेगेंडा पर उतर आई है। पहले दिन से वे मशीनरी के दुरुपयोग की बात कर रही है। जबकि सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग की निगरानी में वहां सभी प्रक्रिया संपन्न हो रही है।अपने मताधिकार का प्रयोग करने आने वाले प्रवासी से भी उन्हें आपत्ति होने लगी है। भाजपा ने प्रवासी कार्यक्रमों के माध्यम से बाहर रह रहे केदारनाथ के मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है और ऐसा तो कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों को करना भी चाहिए, लेकिन वे हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। अब ऐसे में जब हमारी मुहिम सफल हुई तो उन्हें परिणाम की चिंता सताने लगी।

चौहान ने कहा कि पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ता पोलिंग को लेकर सभी तैयारी कर चुके है। बूथ अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मतदान केंद्र पर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे मतदान की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *