
देहरादून। मानसून की आमद के बाद अब प्रदेश भर सहित राजधानी के नदी नाले भी उफान की ओर है। ऐसे में इन स्थानों पर पर्यटक आवाजाही तो कर रहे हैं,लेकिन कई बार जान जोखिम का खतरा भी सामने आ रहा है।
कैंट क्षेत्र स्थित गुच्चू पानी मे पुलिस समय पर रेस्क्यू आप्रेशन शुरू न करती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आज सिटी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि गुचुपानी में नदी का स्तर बढ़ गया है और नदी के पास कुछ लोग फंसें हुए है। सूचना पर थाना कोतवाली कैंट से पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के तुरंत मौके पर रवाना हुई तथा मौके पर नदी के किनारे कुल 11 लोग जिनमें 3 बच्चे, 2 महिला, 6 पुरुष फंसे हुए थे। मौके पर रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम देहरादून तथा फायर देहरादून को सूचित किया गया। स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम व फायर की टीम द्वारा सभी 11 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किये गए लोग
1- वियान उम्र 11 वर्ष
2- शिवांश उम्र 8 वर्ष
3- प्रिया उम्र 6 वर्ष
4- प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष
5- विद्या देवी उम्र 32 वर्ष
6- राहुल उम्र 28 वर्ष
7- आशीष उम्र 24 वर्ष
निवासी गण बनियाला थाना बसंत विहार देहरादून।
8- उषा रावत
9- आशीष कुमार
10- राजेश सिंह
11- प्रदीप रावत
निवासीगण कैनाल रोड देहरादून।