कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चंद)। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुलदार एवं तेंदुए के आतंक से आमजन को निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन जानवरों के दिखने से आमजन में दहशत का माहौल बना है।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन वन प्रभाग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत अनेक वार्डों में विगत पिछले लंबे समय से गुलदार एवं तेंदुए की दहशत बनी हुई है। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से जनहित में दहशतग्रस्त इलाकों में पिंजरा लगाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रमोद रावत , मनीष चातुरी, साबर सिंह नेगी, नीरज बहुगुणा, सुदर्शन रावत, राजीव कपूर, प्रीति देवी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मानशेर सिंह सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।