कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। कोटद्वार मे नशे का मकड़जाल बढ़ रहा है। पूलिस व सीआईयू टीम ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीईएल रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस व सीआईयू की टीम द्वारा मण्डी जाने वाले रास्ते में एक युवक की तलाशी ली गयी। तलाशी में युवक के पास से 4.75 ग्राम स्मैक बरामद हुयी।
कोतवाली में अभियुक्त सुनील रावत पुत्र सुरेश रावत निवासी जाखनी कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा (प्रभारी सीआईयू ), उपनिरीक्षक मेहराजूदीन, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार (सीआईयू) व आरक्षी चंद्रपाल शामिल थे।