देहरादून/रुद्रप्रयाग। केदारनाथ आपदा के बाद सड़क पुनर्निमाण में लगे मजदूरों को मलबे में शव मिले है। गौरीकुंड -केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में सर्च अभियान के तहत गुरुवार देर शाम को 3 शव मिले हैं। एक शव की पहचान हो गई है जबकि दो की शिनाख्त की जा रही है।
शव मिलने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया। बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। 15 हजार से अधिक यात्रियों को अभियान के दौरान रेस्क्यू किया गया था। क्षेत्र मे सड़क पुनर्निर्माण के कार्य चल रहे हैं। अभी और शव मिलने की संभावना जतायी जा रही है। पुलिस शवों की शिनाख्त मे जुटी है।