देहरादून। मार्निंग वॉक पर टहल रही महिला को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
हादसा थाना रायपुर के अंतर्गत थानो रोड जंगलात बैरियर के पास का है। आज प्रातः 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानो रोड जंगलात बैरियर के पास एक एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल जंगलात बैरियर के पास पहुंचे तो घायल महिला की पहचान श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री बलदेव सिंह, उम्र- 63 वर्ष, निवासी भोपाल पानी थाना- रायपुर के रूप में हुई। जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिक्तिसकों द्वारा उपरोक्त घायल महिला को मृत घोषित किया गया।
बताया जाता है कि उक्त महिला सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी, जिन्हे जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गयी तथा वाहन रायपुर की तरफ भाग गया। मृतका का पुत्र मौके पर मौजूद था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।