सिल्वर वैल एकेडमी मे धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता पर्व – News Debate

सिल्वर वैल एकेडमी मे धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता पर्व

देहरादून। नकरौंदा स्थित सिल्वर वैल एकेडमी मे स्वतंत्रता पर्व धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता मे भागेदारी की। स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कपरवान शास्त्री ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर प्रमोद कपरवान ने कहा कि आज़ादी के 77 बर्षों में देश ने कई उपलब्धि हासिल की। जिस देश में भरपेट भोजन के लिए अनाज नहीं था और पहनने के लिए कपड़ा नही था आज वही देश चंद्रयान तक की खोज कर सैर करमें सफल सावित हुआ है। आज देश में हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, अन्न भंडारण तथा शिक्षा स्वास्थ्य में बहुत तीव्र गति से देश में काम हुआ है। सभी सरकारों ने देश के चौमुखी विकास कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में  सत्य अहिंसा और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढने का संकल्प ले। आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढने की जरूरत है। इस अवसर पर संकल्प लें कि हम पूरी निष्ठा के साथ अध्ययन कर अपने गुरुजनों, अभिभावकों और सभी लोगों के साथ अच्छा व सच्चा व्यवहार करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना रतूडी श्रीमती अंजना कपरूवाण, विभा बिष्ट, अनीता रौथाण, उर्वशी भट्ट, पूजा, कमला कुकरेती, हंसदीप कौर, पूजा रमोला, प्रीति जुयाल, सुमन देवी, रेखा राणा, शान्ति देवी, संतोष दिक्षित, रश्मी रावत, सावित्री कठैत सहित अध्यापिकायें एवं छात्र छात्राये उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *