देहरादून। पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे एक युवक को बचा लिया। परिजनों ने राहत की साँस लेते हुए पुलिस टीम की प्रसंशा की।
कोतवाली पुलिस को डायल 112 कन्ट्रोल रुम के माध्यम से समय लगभग रात्रि 8 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चन्द्रबनी धारावाली मे फाँसी लगा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एवं मामले की गम्भीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी आईएसबीटी मय फोर्स के मौके पर पंहुचे तो एक लडका कमरे मे बन्द था जो अपने घर के कमरे का दरवाजा नही खोल रहा था । जब पुलिस टीम द्वारा खिडकी से देखा तो एक लडका पंखे लटक रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा अपनी सूझ बूझ से एक दम आवाज लगाकर उसे फाँसी के फन्दे पर लटकने से रोका गया और बामुश्किल बन्द कमरे का दरवाजा खोलकर उसे पंखे पर फाँसी के फन्दे पर लटकने से बचाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी आई0एस0बी0टी0 द्वारा उक्त लडके को काफी समझा बुझाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजनो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह बहुत नशे का आदि है, जिस कारण यह गुस्से मे आकर यह कदम उठा रहा था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को बचाने पर उसके परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट करते हुए पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।