देहरादून। हिट एंड रन के मामले मे ऋषिकेश पुलिस एवं एसओजी देहात ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई थी और आरोपी फरार हो गया।
देवेश डोभाल पुत्र श्री रामप्रसाद डोभाल निवासी गली नंबर 9 सोमेश्वर नगर ऋषिकेश ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 9 जून की दोपहर करीब 3:00 बजे मेरी भतीजी खांड गांव के पास टेंपो की प्रतीक्षा कर रही थी कि तभी एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या MP07-BA-3281 के चालक द्वारा टेंपो को जोर से टक्कर मारी और टेंपू मेरी भतीजी ईशा के ऊपर आकर गिर गया। जिसको तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमें संदेह है कि इसकाहमें संदेह है कि इसका के वाहन का चालक नशे में वाहन चला रहा था। शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल *मुकदमा अपराध संख्या 267/ 22 संबंधित धारा में पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वाहन नंबर की डिटेल से प्राप्त नाम पते को सत्यापित करते हुए पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ग्वालियर एवं मध्य प्रदेश आदि जगहों पर रवाना हुई। दूसरी ओर आज वापस आते समय मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिव प्रताप सिंह राघव पुत्र श्री एनपी सिंह राघव निवासी अंतौबाई रोड, गणेशपुरा थाना कोतवाली सिटी मुरैना मध्य प्रदेश को नेपाली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।