देहरादून। हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी गांव जाने की जिद कर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान हरीश रावत ने कहा धामी सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा मंगलौर उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबंगई दिखाई और पुलिस मूकदर्शक बनी है। उन्होंने कहा मंगलौर उपचुनाव में पुलिस प्रशासन मतदाताओं को डराने में लगा है। वहीं पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित कई नेताओं ने लिब्बरहेड़ी कोतवाली में धरना दे रखा है।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी गांव के बूथ नंबर 53-54 पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन भी मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि लिब्बरहेड़ी गांव में कई राउंड फायरिंग की गई।
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी की घेरेबंदी करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने विवादित पोल पर दोबारा मतदान कराये जाने की मांग सहित मंगलौर विधानसभा मे शासन प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया।