लूट की कोशिश का पर्दाफाश,अंतराज्यीय गिरोह का शातिर दिल्ली से गिरफ्तार – News Debate

लूट की कोशिश का पर्दाफाश,अंतराज्यीय गिरोह का शातिर दिल्ली से गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पुलिस ने  प्रिंस चौक स्थित Muthoot Finance Gold Loan में हुई लूट के प्रयास में अन्तर्राज्जीय गिरोह के एक शातिर को  दिल्ली से गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक  द्वारा 25000/- (पच्चीस हजार) रूपये ईनाम की घोषणा की गयी है।

20 जनवरी को  मध्य रात्रि Muthoot Finance Gold Loan शाखा की सुरक्षा में नियुक्त गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने मुख्य चैनल गेट व अन्य तालों को तोडकर Muthoot Finance Gold Loan के स्ट्रांग रूम में घुसकर स्ट्रांग रूम को गैस कटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से काटने का प्रयास किया गया। लूट के प्रयास की घटना के सम्बन्ध में  ऋषिपाल सिह, मैनेजर *Muthoot Finance Gold Loan शाखा प्रिंस चौक द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया।

जांच में जुटी पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया तथा एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से भी घटना में संलिप्त गैंग को ट्रेसआउट करने हेतु सभी बिन्दुओं पर काम किया गया।  8 मार्च को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की घटना में लिप्त संगठित गैंग का एक आरोपी चेन्नई से दिल्ली आने वाला है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी इस्तक आलम पुत्र हसीमुदीन निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड को 7 मार्च की रात्रि दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में  घटना में 10 आरोपियों के सम्मिलित होने की बात बताई। इस्तक द्वारा बताया गया कि हम झारखण्ड के पांच लोग  शाहिद शेख पुत्र सिकन्दर शेख निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड,  असरूद्दीन शेख पुत्र खुर्शीद हाजी निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड, शमीम पुत्र तसरूद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर मस्तन नगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड तथा जाकिर सुनार  निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड और वह मिलकर ऐसे ही बैंकों, बडी-बडी दुकानों में घुसकर गैस कटरों, गैस सिलेण्डरों व अन्य औजारों के माध्यम से शटर, तिजौरी आदि काटकर लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। उनके गैंग में कुछ नेपाली व्यक्ति भी शामिल है। नेपाली व्यक्ति हमने इसलिए शामिल किये है क्योंकि नेपालियों पर किसी को शक नहीं होता। नेपाली लोग देश के हर कौने मेें चौकीदारी का काम करते है और भारत में सभी लोग इन पर विश्वास करते है। नेपाली लोग स्थान चिन्हित कर उस स्थान पर चौकीदारी का काम करने के बहाने उस स्थान की पूरी रैकी कर लेते है और रैकी करने के बाद वह हमें उस स्थान की पूरी सूचना देते है। फिर हम लोग वहां जाकर घटनास्थल के आसपास किसी होटल/धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरते है और घटनास्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों का मुआयना करने के उपरान्त योजना के अनुसार हम सभी लोग मिलकर गैस कटर व अन्य औजारों के माध्यम से घटना को अंजाम दे देते है। घटना करने में हम लोग अपने किसी वाहन का इस्तेमाल नही करते है। घटना को अंजाम देने के लिए हम लोग घटनास्थल पर अलग-अलग पहुँचते है और आपस में मात्र व्हाटस अप कॉल से ही बातचीत करते है। घटना करने के लिए हम लोग वहीं आसपास क्षेत्र में पडने वाली किसी दुकान से गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पेचकस आदि सामान खरीदते है। घटना करने के बाद हम लोग लोकल वाहनों से भाग जाते है। हमारा घटना करने का कोई चिन्हित क्षेत्र नहीं है। हम देश के किसी भी कोने पर घटना को अंजाम दे देते है। हमने दिल्ली, मुम्बई तथा उत्तराखण्ड के बाद अब चेन्नई में घटना करने की योजना बनायी थी, जिसके लिए मैं चेन्नई गया हुआ था। 20 जनवरी की रात भी सभी योजना के अनुसार प्रिंस चौक स्थित Muthoot Finance Gold Loan में घुसे तथा उसकी सुरक्षा में नियुक्त गार्ड को बंधक बनाने के बाद हमने चैनल गेट एवं अन्य तालों को तोडकर Muthoot Finance Gold Loan के स्ट्रांग रूम में घुसकर तथा स्ट्रांग रूम को गैस कटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से काटने का प्रयास किया था। लेकिन हम उसके स्ट्रांग रूम को काट नहीं पाये थे। गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पेचकस आदि सामान वहीं छोडकर हम सभी मौके से भाग गये थे। Muthoot Finance Gold Loan की इस घटना के लिए हमने घटनास्थल के बराबर के एक रिदिम बार में काम करने वाले एक नेपाली गणेश बहादुर को रेकी पर लगाया था, जिसके साथ राम बहादुर भी इस रेकी में शामिल था। इस घटना में इस्तियाक आलम और साहिद हमारे गैंगलीडर, शाहिद और असरूद्दीन शेख हमारे फाइनेंसर तथा शमीम मिस्त्री गैस कटिंग के काम का अच्छा जानकार तथा जाकिर जिसे सोने की अच्छी पहचान है, शामिल थे।

प्रकाश में आये आरोपी

1- शाहिद शेख पुत्र सिकन्दर शेख निवासी नारायणपुर पश्चिमी हसनटोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड
2- असरूद्दीन शेख पुत्र खुर्शीद हाजी निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड
3- शमीम पुत्र तसरूद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर मस्तन नगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड
4- जाकिर सुनार पुत्र नामालूम निवासी नेकवा टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखण्ड
5- संतोष ऐडी निवासी नेपाल
6- इशोर बहादुर निवासी नेपाल
7- राम बहादुर थापा निवासी नेपाल
8- गणेश बहादुर थापा निवासी नेपाल
9- वीरेन्द्र साउद निवासी नेपाल

बरामद सामान

1- चार ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर
2- एक गैस एल0पी0जी0 सिलेण्डर
3- एक गैस कटर
4- एक रेग्युलेटर
5- एक हथौडी
6- दो सब्बल
7- एक छैनी
8- गैस सिलेण्डर की चाबी
9- दो पेचकस
10- चार आरी
11- गैस पाइप

पुलिस टीम 

1-  कैलाश चन्द्र भट्ट, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर देहरादून
2-  कुलवन्त सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली नगर देहरादून
3-  संजय रावत, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, कोतवाली नगर देहरादून
4-  संदीप सिंह, चौकी प्रभारी लक्खबाग, कोतवाली नगर देहरादून
5-  849 लोकेन्द्र उनियाल कोतवाली नगर देहरादून
6- कानि0 108 दीपक पंवार
7- कानि0 516 राजेश कुमार
8- कानि0 1119 सुरेन्द्र
9- कानि0 378 प्रदीप

एसओजी टीम 

1-  खुशी राम पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, एस0ओ0जी0 देहरादून
2- कानि0 अरशद, एसओजी देहरादून
3- कानि0 आशीष, एसओजी देहरादून
4- कानि0 किरन, एसओजी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *