कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया आरोपी अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है। आरोपी ने लैंसडौन निवासी एक महिला से दो लाख छियालीस हजार रुपये की धोखाधड़ी कर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक थाना लैंसडौन अन्तर्गत ग्राम पालकोट निवासी रिंकी देवी ने 26 मार्च को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड करा कर चार सौ निन्यानब्बे रुपये जमा करवाकर अट्ठारह हजार रुपये देने का झांसा देकर उनसे दो लाख छियालीस हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार लैन्सडाउन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी कर मामले में संलिप्त आरोपी रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव निवासी रागमगढ़ शेखावटी जिला सीकर (राजस्थान) को उसके हाल निवास भार्गव मौहल्ला महेश नगर जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम लोग इंस्टाग्राम पर एलग्रो एप डाउनलोड करा कर छोटी रकम जमा करवाकर अधिक रूपये कमाने का लालच देकर स्कैनर के माध्यम से लोगों से मोटी रकम अपने खातों में ट्रान्सफर करवा देते हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी सीआईयू,
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, मुख्य आरक्षी गोपाल, आरक्षी आदित्य वर्मा व आरक्षी अमरजीत (सीआईयू) शामिल रहे।