अन्तर्राज्यीय गिरोह का ठग लखनऊ में धर दबोचा – News Debate

अन्तर्राज्यीय गिरोह का ठग लखनऊ में धर दबोचा

धोखाधड़ी कर नौ लाख अस्सी हजार की रकम उड़ाई थी

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के सदस्य को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया यह साइबर ठग बिहार का निवासी है। गिरोह के सदस्य फर्जी टोल फ्री नम्बर जारी कर लोगों के खातों से रकम उड़ाते थे।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय शिब्बूनगर निवासी मातवर सिंह ने कोतवाली में गत 21 मार्च को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनसे टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर बैलेन्स चैक करने के बहाने उनके खाते से नौ लाख अस्सी हजार की रकम निकाल ली है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम ने सुरागरसी कर उक्त मामले में संलिप्त अभियुक्त नदीम पुत्र मौ. जमाल निवासी चक नवादा जिला समस्तीपुर (बिहार) को भैसामऊ कासिंग लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी जमाल ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य गूगल में फ्राड टोल फ्री नम्बरों को फ्लैश करवाते हैं। जो व्यक्ति इन नम्बरों पर कॉल करते हैं। वह उनको अपने फर्जी लिंक भेजकर और ओटीपी पूछकर उनके खातों से पैसे उड़ाकर अपने खातों में ट्रांसफर कर देते हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त जमाल को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी है।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह (साईबर सैल) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *