ट्रक चोरी का खुलासा, कर्ज मे फंसे मालिक ने खुद ही रचा षडयंत्र, 3 गिरफ्तार – News Debate

ट्रक चोरी का खुलासा, कर्ज मे फंसे मालिक ने खुद ही रचा षडयंत्र, 3 गिरफ्तार

निशानदेही पर चोरी हुए ट्रक का इंजन किया बरामद, आरोपियों ने  ट्रक चोरी कर उसका कटान किया जाना किया स्वीकार

लोन की किस्तों को चुकाने से बचने के लिए ट्रक मालिक ने रचा था षड्यंत्र

देहरादून। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुए ट्रक को बरामद कर षड्यंत्र के आरोपी ट्रक मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

12 जून को थाना पटेलनगर मे आसिफ सोहेल पुत्र शौकत अली निवासी गोरखपुर पोस्ट बडोवाला थाना पटेलनगर द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गयी कि 5 जून को रात्रि को उनके द्वारा अपना ट्रक सं0: यू0के0-07-सीडी-2754 (डम्पर 12 टायरा) ट्रांसपोर्टनगर मे खडा किया था। अगली सुबह जब ट्रक ड्राईवर उक्त स्थान पर ट्रक लेने गया तो ट्रक वहाँ पर नही मिला, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। घटना के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 383/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

चोरी के खुलासे को गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। इसके अतिरिक्त घटना स्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 2600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से ट्रक मालिक आसिफ सोहेल तथा उसके 02 अन्य सहयोगियों सोनू कुमार तथा बिलाल का उक्त घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर तीनों व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गई तो तीनों व्यक्तियों द्वारा षडयंत्र के तहत ट्रक को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। तीनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि ट्रक को चोरी करने के उपरान्त उनके द्वारा ट्रक को कटवा दिया गया, जिसका इंजन उनके द्वारा गदेवड़ा नया शहर पुल के समीप नहर किनारे झाडियो मे छुपा रखा है।

आरोपियों की निशानदेही पर आज चोरी के ट्रक के इंजन नं0-जेबीपीजेड 500310 को गंदेवड़ा नया शहर पुल के समीप नहर किनारे झाडियो से बरामद करते हुए तीनों आरोपियों सोनु कुमार पुत्र विक्रम पाल, बिलाल पुत्र निन्ना तथा आसिफ सोहेल पुत्र सौकत अली को गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में मुख्य आरोपी आसिफ सोहेल ने बताया कि काफी समय से उसका काम ठीक नहीं चल रहा था जिससे उस पर काफी अधिक कर्जा हो गया था तथा वो ट्रक की लोन की किश्तें नही चुका पा रहा था। जिस कारण उस पर लोन की किश्तें चुकाने का भारी दबाव था। इसी कारण देनदारों तथा लोन की किश्तें चुकाने से बचने के लिए उसके द्वारा ट्रक चोरी की घटना का षड्यंत्र रचा गया था।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर
2-उ0नि0 धनीराम पुरोहित
3-हेड कानि0 मनोज कुमार
4-हेड कानि0 सुनीत कुमार
5-कानि0 रवि शंकर झा
6-कानि0 अरशद अली
7-कानि0 आबिद अली
8-कानि0 हितेश कुमार
9-कानि0 सूरज सिह राणा
10-कानि0 सन्दीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *