गंगोत्री के डबरानी के पास पत्थरों की चपेट मे आये वाहन, 1 की मौत 6 घायल – News Debate

गंगोत्री के डबरानी के पास पत्थरों की चपेट मे आये वाहन, 1 की मौत 6 घायल

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चार धाम यात्रा रूट गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास चट्टान गिरने से कुछ वाहन चपेट मे आ गए जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं। प्रशासन ने गंगोत्री और हर्षिल के बीच वाहन रोके हैं और रेस्क्यू कार्य चल रहा है।

घटना आज दोपहर 1 बजे के आसपास की है। डबराडी की पहाड़ी से चट्टांन और बोल्डर गिरने शुरू हो गए। हादसे में एक निजी बोलेरो वाहन, एक बाइक, एक मारुति 800 वाहन, एक BRO ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर मलवे की चपेट मे आ गया। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। अभी तक 1 मृतक, 6 घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है। सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDR आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), 108 एम्बुलेंस, राजस्व टीम और आपदा क्लिक रिस्पांस टीम (QRT टीम) घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं।

दूसरी ओर हादसे का कारण जंगल में लगी आग बताया जा रहा है। डबरानी और हरसिल के जंगलों मे भी आग लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *