देहरादून। मसूरी मे आज सुबह दुखद हादसा हो गया जिसमे एक युवक और युवती की मौत हो गई। मसूरी घूमने आये पर्यटकों की कार वापसी मे शिखर फॉल के पास खाई मे गिर गयी। हादसे मे युवक व युवती की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व राजपुर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक युवकों की पहचान आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी 34/3 तेग बहादुर रोड , डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष (व्यवसाय- मर्चेंट नेवी में कार्यरत) तथा अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 29 वर्ष (व्यवसाय- मसूरी रोड में कैफे का संचालन) है। वहीं घायलों मे सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी 82 फतेह नगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष, युवराज बिष्ट पुत्र के.ओ.बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष तथा ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष मैक्स अस्पताल मे भर्ती हैं।
सभी लोग थार गाड़ी में घूमने के लिए शिखर फाल आये थे। शिखर फॉल से वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक गाड़ी में ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी नीचे खाई में गिर गई।