कोबरा गैंग की विदेशी महिला तस्कर कोकीन और नकदी के साथ गिरफ्तार

देहरादून। राजपुर पुलिस ने मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान  एक विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 31 ग्रा0 अवैध कोकीन तथा 16500 रू0 की नगदी बरामद हुई। आरोपी के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूर्व में दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी की शिनाख्त Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी: 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता केन्या तथा देहरादून में अस्थाई नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून के रूप मे हुई।

आरोपी ने पूछताछ मे बताया गया कि वह मूल रूप से केन्या की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में व कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई तथा उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी। आरोपी डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। उक्त कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कालेज, शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के हिसाब से की जाती है, जिसमें अभियुक्ता द्वारा अपना कमीशन अलग से लिया जाता है। आरोपी द्वारा आज भी उक्त बरामद कोकिन को बास्क रेस्ट्रोरेन्ट मसूरी रोड में विदेशी लोगो द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई करना था, जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी:

01: 31 ग्राम अवैध कोकीन *(अनुमानित कीमत 21 लाख रू0)*
02: 16500 रू0 नगद
03: बैट्रीयुक्त इलेक्ट्रानिक तराजू

पुलिस टीम:-
01:  अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी मसूरी
02: उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
03: उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठालगेट
04: उ0नि0 बलवीर सिंह रावत
05: म0उ0नि0 रश्मि रानी
06: म0उ0नि0 भावना
07: कां0 अमित भट्ट,
08: कां0 सुशील,
09: रि0कां0 रोहित,
10: हे0कां0 चालक महावीर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *