पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। लोकसभा चुनाव के तहत जनपद की पांच विधान सभाओं की 181 पोलिंग पार्टियों को आज निर्वाचन किट वितरित की गई हैं। दूरस्थ क्षेत्र वाली यह पोलिंग पार्टियां बुधवार 17 अप्रैल को रवाना होंगी।
वहीं मतदान के एक दिन पूर्व रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को बृहस्पतिवार 18 अप्रैल को निर्वाचन किट वितरित की जाऐगी।
जनपद पौड़ी के अंतर्गत श्रीनगर विधानसभा की 41, चौबट्टाखाल की 42, कोटद्वार की 05, यमकेश्वर की 06 तथा लैंसडौन की 87 पोलिंग पार्टियों को मतदान किट वितरित की गई। जबकि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों के लिए समस्त मतदान पार्टियां बृहस्पतिवार 18 अप्रैल को रवाना होंगी। आज मंगलवार को कंडोलिया मैदान में श्रीनगर व चौबट्टाखाल विधान सभा की 83 जबकि पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में यमकेश्वर, लैंसडौन व कोटद्वार विधान सभा की 98 पोलिंग पार्टियों को मतदान किट वितरित की गई। यह पार्टियां बुधवार 17 अप्रैल को अपने अपने मतदान स्थलों केंद्रों के लिए रवाना होंगी।