कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से चरस बरामद की है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को पनियाली गैस्ट हाउस के निकट चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार संख्या यूके15 टीए 0689 से 89 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके से कार चालक मनोज सिंह भण्डारी पुत्र प्रकाश सिंह भण्डारी निवासी ग्राम सुराड़ी (चैलूसैण) लैन्सडाउन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कार को सीज कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।