नाबालिग आरोपी को पुलिस संरक्षण में लेकर उसके अभिवावकों के सुपुर्द
बागेश्वर, गोविंद (मेहता) नगर क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की से जबरन शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी युवकों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी पाच आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। एक नाबालिक को किशोर न्यायालय में पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
नगर क्षेत्र में नाबालिक लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई थी। कोतवाली पुलिस को घटना की प्राथमिकी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित कोंडे ने पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी और कोतवाल कैलाश नेगी को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। कोतवाल नेगी ने मामले में जांच कमेटी गठित कर मामले के दोषियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की और मामले की विवेचना और जांच के लिए महिला उपनिरीक्षक आशा बिष्ट को मामले कि जांच के निर्देश दिए गए। जिसके बाद चीता पुलिस सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया।
दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 354(ख)/376(3) भादवि व 3/4/7/8 व वढोत्तरी धारा 16/17 पोक्सो एक्ट में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।वही दुष्कर्म के सभी आरोपी विनोद उर्फ वाँवी पुत्र डुगर राम निवासी काण्डाधार थाना व जिला बागेश्वर उम्र 26 वर्ष,अमित कुमार उर्फ राधे पुत्र विष्णु निवासी नुमाईसखेत चौरासी थाना व जनपद बागेश्वर उम्र 23 वर्ष,दिव्याशु दफौटी पुत्र खडक सिहं दफौटी निवासी नुमाईसखेत थाना व जिला बागेश्वर उम्र 27,शिवम उर्फ राविन उर्फ छोटू पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी नुमाईसखेत चौरासी उम्र 24 वर्ष,वाँवी उर्फ पोलाड पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी बागनाथ मंदिर को गिरफ्तार किया गया। वही एक नाबालिक को संरक्षण में लेकर उसके पिता के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशा बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या,आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी, और गिरीश बजेली आदि मौजूद थे।