बागेश्वर,गोविंद( मेहता) जिले में प्रभावी आदर्श आचार संहिता लगने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्व बागेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। वही एसओजी टीम ने थाना कपकोट क्षेत्र में 20 पेटी (238 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देश पर एवं पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान में कपकोट भराड़ी हरिमोहन बार के पास वैल्डिंग की दुकान से एक व्यक्ति के कब्जे से 20 पेटी (238 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।एसओजी प्रभारी ने छापेमारी अभियान में पकड़े गए आरोपी हरीश सिंह कोरंगा, पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम दुलम थाना कपकोट को दुकान के समीप अवैध रूप से विक्री के लिए रखे शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है। वही कुछ लोगों ने इस पर वार बन्द होने के चलते बार मालिक और सेल्समेनों द्वारा चुनाव में अधिक कमाई और इन दिनों बार पंजीयन होने के चलते बार मे आने वाले ग्राहकों को चुपके से शराब ऊंची कीमत में बेचने का गिरोह चलाने की भी सूत्रों से चर्चा सुनाई दी है।वही ऐसे में कही बार संचालकों द्वारा बार मे अलग गोदामों में शराब रखवाकर मिलीभगत से तो अवैध शराब की विक्री तो नही की जा रही है, इसको लेकर पुलिस और आबकारी विभाग को चुनाव आयोग की विभिन्न सचल दलों द्वारा गोपनीय तरीके से छापेमारी कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।फिलहाल एसओजी प्रभारी और उनकी टीम द्वारा छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
शराब पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल राज भानु बिष्ट,आरक्षी भुवन बोरा,आरक्षी संतोष सिंह,आरक्षी रमेश सिंह चालक राजेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।