स्कार्पियो कार सवार सभी लोग देहरादून निवासी
मुरादाबाद/कोटद्वार (चंद्रपाल सिंह चंद) मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोग तिलक रोड़ देहरादून निवासी थे।
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि कांठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर स्थित रेलवे फाटक के समीप मुरादाबाद -हरिद्वार स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त तेज रफ्तार स्कार्पियो कार यूके07 बीड़ी 2291 अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक के पास एक खंभे से टकरा कर खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों में से चार की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कार चालक अतुल रस्तोगी व उसकी बहन मालवी रस्तोगी को उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल कराया है। हादसे में यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी और आंशिक रस्तोगी की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। कार सवार सभी लोग मोहल्ला डॉडीपुर तिलक रोड़ देहरादून से मुगलपुरा मुरादाबाद अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे।