देहरादून। कांग्रेस के उतराखंड से हरिद्वार और नैनीताल सीट से कुहासा खत्म हो गया है। एआईसीसी ने जारी चौथी लिस्ट मे दोनों सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिये।
कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गए है। उत्तराखंड के नैनीताल से प्रकाश जोशी और हरिद्वार से वीरेंद्र रावत प्रत्याशी बने हैं।
गौरतलब है कि हरिद्वार सीट पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। हरीश रावत इस सीट पर अपने पुत्र के लिए अड़े रहे और आखिरकार उनकी मुराद पूरी भी हो गयी। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने प्रत्याशी चयन को लेकर पूर्व सीएम पर फैसला छोड़ दिया। शनिवार को हरीश रावत ने हरिद्वार मे जन संपर्क अभियान भी चलाया। इसे उनके पुत्र का लांचिंग शो भी बताया जा रहा है।