चाय के खोखे से 10 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार – News Debate

चाय के खोखे से 10 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बागेश्वर (गोविंद मेहता) बागेश्वर पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्सन जारी है। कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चार दिनों में लगातार अवैध शराब के कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

आज अब महिला उपनिरीक्षक आशा बिष्ट के साथ चीता मोबाइल टीम के जवान सुरेश चंद्र और गिरीश बजेली द्वारा एक व्यक्ति के पास अवैध शराब का शक हु। खोजबीन के बाद पुलिस टीम को आरोपी के पास से कांडा रोड के गाड़गांव के पास चाय के खोखे से नवीन चन्द्र पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम नायल, चमड़थल,के पास से 10 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता मिली है। जिसमें आठ पेटी देशी और दो पेटी अंग्रेजी शराब मिली है।पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अवैध नशे का कारोबार करने वाले नशे के कारोबारियों की नींद उड़ी हुई है।

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में बागेश्वर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में गत दिनों भी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस की चीता टीमपेटी (96 बोतल) बाजपुर देशी मसालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह बृजवाल,एसआई आशा बिष्ट,,कांस्टेबल गिरीश बजेली और सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *