देहरादून। लोक सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और कांग्रेस को एक के बाद झटके लग रहे है।
कांग्रेस के बदरीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दिल्ली में राजेंद्र भंडारी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सीएम पुष्कर सिंह धामी, दुष्यंत गौतम और अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
भंडारी चमोली मे कांग्रेस के कद्दावर नेताओं मे गिने जाते थे। उनकी पत्नी भी जिला पंचायत अध्यक्ष है। भंडारी हरीश रावत सरकार मे कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
दूसरी और उधेड़बुन मे लगी कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अभी प्रत्याशी फाइनल घोषित नही कर पायी। इन सीटों को लेकर प्रांतीय कमेटी की हाईकमान के साथ दूसरे दौर की बैठक मे भी निर्णय नही लिया जा सका।