अल्मोड़ा। पुलिस लाइन मे तैनात एक कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गयी। हादसे के बाद विभाग मे हड़कंप मच गया। मृत सिपाही का नाम सुंदर शाही बताया जा रहा है। सिपाही कपकोट बागेश्वर का निवासी था।
घटना रविवार सुबह करीब सवा 6 बजे की है। आनन् फानन में उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई।
इस घटना की जांच के लिए एसपी देवेंद्र पींचा समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हादसा था या फिर सिपाही ने खुद को गोली मारी। मामले की जांच हो रही है और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही। पुलिस मामले के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।