देहरादून। निर्वाचन आयोग ने देश मे पहले फेज के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को एक साथ मतदान होगा। देश भर में 4 जून को मतगणना को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
शनिवार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों की घोषणा की। 16 जून को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। 26 विधानसभा का उपचुनाव होना है। उनमें लोकसभा चुनाव के साथ होगा। सिक्किम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ होगा। लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया 7 चरणो में संपन्न होंगे।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 21 मार्च से 27 तक नामांकन होंगे और 30 मार्च तक नाम वापसी होगी। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।