देहरादून। लैंसडाउन क्षेत्र से 2022 मे कांग्रेस की प्रत्याशी रही तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पुत्रबधू अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
पूर्व मंत्री पर ईडी के छापों के बाद उनके करीबी भी जांच एजेंसियों के रडार पर चल रहे हैं। अनुकृति से भी ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं हरक की एक और करीबी रुद्र प्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी है। हालांकि उन्होंने अभी किसी पार्टी को ज्वाइन नही किया है।
विगत दिवस कांग्रेस के गंगोत्री और पुरोला से दो पूर्व विधायक इस्तीफा दे चुके है।