
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की धर पकड़ जारी है। पुलिस ने आज 6 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया हैं। जिसके बाद अब तक 74 उपद्रवी की गिरफ्तारी हो चुके है।
08 फरवरी को बनमूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम कर्मियों के बीच हुए संघर्ष मे 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 74 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
गिरफ्तार आरोपी
1 – सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेट वाले की दुकान थाना बनभूलपुरा। 2 – उमेर पुत्र स्वर्गीय राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा। 3 – समीर पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल।
मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-
1 – फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा। 2 – जिशान पुत्र स्व० जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनमूलपुरा। 3 – गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा, बनमूलपुरा।