गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूर्व में चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
देहरादून। थाना रानी पोखरी पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले मे दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।
विगत दिवस थाना रानीपोखरी पर वादनी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ 02 व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
नाबालिक बालिका के साथ हुई घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सोनू पूर्व में भी थाना रानीपोखरी से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
आरोपियों मे सोनू पुत्र विनोद निवासी हरिजन बस्ती, थाना रानीपोखरी तथा सूरज रावत पुत्र स्व0 बचन सिंह रावत निवासी नागाघेर, थाना रानीपोखरी है।