देहरादून। यूके इलेक्टरो होम्योपैथिक मेडिकल एसोशिएशन के तत्त्वाधान में भैरव मंदिर देवांचल विहार राजीव नगर मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयाँ वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने किया। डॉ बलबन्त तड़ियाल तथा डॉ दीपक तिवारी ने नाड़ी परीक्षण किया।
इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। इस मौके पर विजेंद्र चमोली,वन्दना राजपूत, आर के रुडोला,डॉ कमलेश, प्रमोद रावत, शुसील दीवान, राजेश घिल्डियाल, एल,डी नौटियाल, रेनू जायसवाल,डॉ रोबिन कुमार, के एस रावत, संजीव कुमार, मुकेश थपलियाल, अनुराग गुप्ता,अनुराग नेगी,डॉ राजेश नेगी तथा डॉ रमेश पांडे मौजूद थे।