माँ पर खाने मे जहर देने का शक, बेटे ने कर दी मां की हत्या,गिरफ्तार – News Debate

माँ पर खाने मे जहर देने का शक, बेटे ने कर दी मां की हत्या,गिरफ्तार

देहरादून। रिश्तों को तार तार करने वाली घटना से आज राजधानी सहम गयी। अल्सर पीड़ित युवक को अपने भोजन मे जहर दिये जाने को लेकर मा पर शक हुआ तो उसने मा का गला दबाकर मार डाला। बाद मे हत्या को आत्महत्या कहने लगा।

प्रेमनगर निवासी शकुंतला देवी(55) बेटे के साथ रह रहीं थी। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर बेटे अजय की मां के साथ बहस हो गई। कहा जा रहा है कि इस दौरान आरोपी अजय ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने भाई को मां के आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना पर भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हे मा द्वारा आत्महत्या का विश्वास नही हुआ और उन्होंने अजय पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने अजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अल्सर का मरीज है। उसे इंटरनेट से पता चला कि अल्सर खाने में जहर के कारण होता है। उसे शक हुआ कि मां उसे खाने में जहर दे रही है। वह आपा खो बैठा और मां की हत्या कर दी। आरोपी मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *