देहरादून। मसूरी में दबिश के दौरान पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने 2 चौकी प्रभारियो को सस्पेंड किया है।
गौरतलब है कि महिला को गोली मारने से संबंधित हत्या के प्रयास का मामला थाना रायपुर मे दर्ज है जिसकी विवेचना जारी है। विवेचना के दौरान महिला के पति की भूमिका सामने आयी थी और उसकी गिरफ्तारी हेतु मसूरी गई टीम पर आरोपी द्वारा किये गए हमले की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आयी है। एसएसपी अजय सिंह ने उनि जयवीर सिंह, प्रभारी चौकी मयूर विहार तथा उनि सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
बताया जाता है कि पुलिस टीम पूरी योजना के साथ होटल गयी थी। दरवाजा चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने खटखटाया था। दरवाजा खुलते ही आरोपी शुभम निवासी महावीर कालोनी थाना सिविल लाइन सोनीपत हरियाणा ने मिथुन के पेट में गोली मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली मारकर बदमाश फरार हो गया, लेकिन हथियारबंद होने के बावजूद दोनो दरोगाओं की ओर से बदमाश को पकड़ने के अपेक्षित प्रयास नहीं किए।
दूसरी पुलिस टीम ने एनकाउंटर में शुभम को पैर में गोली लगने के बाद कुठालगेट के पास पकड़ लिया था।