देहरादून। रविवार देर रात्रि पिथौरागढ़ जिले के थल- डीडीहाट मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार देर रात थल-डीडीहाट मोटर मार्ग पर एक कार यूके 07 डीटी-4557 अनियंत्रित होकर होकर गहरी खाई में गिर गयी। कार में सवार 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत (46) पुत्र मोहन चन्द्र निवासी भारीगांव, बेरीनाग पिथौरागढ़ एवं वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी सिद्दि विनायक कॉलोनी, रायपुर देहरादून हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस और एसएसबी के जवानों ने दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया,जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।