जोशीमठ/ ऋषिकेश। पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ में सोमवार को 1710 तीर्थयात्रियों ने मत्धा टेका तथा कपाट खुलने के दिन 4960 श्रद्धालुओं ने हेमकुंट साहिब में मत्था टेका। इस तरह आज तक 6670 श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब पहुंच गये है।
बड़ी संख्या श्रद्धालुजन श्री लोकपाल लक्ष्मण जी के मंदिर के दर्शन हेतु भी पहुंचे हैं।
श्री हेमकुंट गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट गोविंद घाट के प्रबंधक सेवा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। उल्लेखनीय है कि श्री हेमकुंड साहिब दर्शन के पश्चात श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुंच रहे है।