डीएम से तत्काल शिकायतों की सत्यता की जांच रिपोर्ट भेजने, नदियों में अवैध रूप से मलुवा कूड़ा डालने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई के निर्देश
बागेश्वर(गोविंद मेहता) नदियों में कूड़ा, खनन का मलुवा, मिट्टी आदि डालकर नदियो को प्रदूषित करने पर एनजीटी ने सख्त रुख अपनाया है। एनजीटी ने शिकायत के बाद कमेटी गठित की है।
एक संगठन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सरयू नदी पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से आम जन को बचाने, नदी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिस पर एनजीटी द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर को गहनता से जांच करते हुए जांच रिपोर्ट एनजीटी को तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को नदियो को पवित्र रखने, नदियो में जबरन कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे। एनजीटी कमेटी द्वारा जिलाधिकारी को अगली एनजीटी की कोर्ट लगने से पूर्व जांच कर सरयू नदी में डाले गए खनन मलुवा, कूड़ा आदि के सम्बंध में नदियों में जबरन डाले गए कूड़े सहित अन्य खनन मलुवे की पूरी जांच रिपोर्ट तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पूर्व में भी अभियान चलाया गया है। अधिकारियों को नदियो में किसी भी तरह से कूड़ा या मलवा डालने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। जल्द एनजीटी के आदेश पर जांच कर जांच रिपोर्ट एनजीटी को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नदियों को प्रदूषित करने वालों पर सख्ती की जा रही है। नदियों को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ जलधारा अविरल बहती रहे ऐसा प्रयास किया जा रहा है।