हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एमपी के जबलपुर मे हुए दोहरे हत्याकांड के सह आरोपी नाबालिग को हरि की पैड़ी से हिरासत मे लिया है। वहीं नाबालिग का दोस्त मुकुल कुमार फरार है।
गौरतलब है कि 15 मार्च को जबलपुर में रेलवेकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 6 साल के बेटे के उनके ही घर मिलेनियम कालोनी में लाश मिली थी। पुलिस जांच मे सामने आया कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ अपने ही पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी और भाग गया।
राजकुमार विश्वकर्मा की बड़ी बेरहमी से हथौड़े से मार कर हत्या की गयी थी। घर में उनके एक नाबालिग बेटे का शव भी टुकड़े कर फ्रिज मे ठूंस दिये थे। पुलिस को इस घटना की जानकारी राजकुमार के भाई के जरिए मिली थी। राजकुमार के भाई के पास राजकुमार की ही लड़की ने एक मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा था कि मुकुल सिंह ने उसके पापा और भाई की हत्या कर दी है। पुलिस पहले नाबालिग के अपहरण की आशंका जता रही थी, लेकिन सीसीटीवी के जरिए यह स्पष्ट हो गया था कि मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने ही अपने ही भाई और अपने ही पिता की हत्या की है।
प्रेमी जोड़ा बीते 2 महीने से जबलपुर पुलिस को गुमराह कर रहा था और देश के अलग अलग शहरों मे रह रहा था। उसकी लोकेशन नेपाल मे मिल रही थी। पिता पुत्र की हत्या बेरहमी से की गयी थे। पिता के सिर को हथौड़े से कुचला गया था तो 6 वर्षीय बेटे तनिष्क के जिस्म के टुकड़े कर फ्रिज मे रखे गए थे। बताया जाता है कि आरोपी मुकुल नाबालिग को ही परेशान करने के जुर्म मे जेल गया और सजा काटकर आने के बाद उसने बारदात को अंजाम दे दिया।
नाबालिग के हिरासत मे होने की सूचना के बाद जबलपुर पुलिस हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी है। वहीं बॉयफ्रेंड मुकुल फरार है।