सीएम के गृह जनपद मे गंगा जमुनी तहजीव की झलक,शामिया ग्रुप ने पेश की मिशाल – News Debate

सीएम के गृह जनपद मे गंगा जमुनी तहजीव की झलक,शामिया ग्रुप ने पेश की मिशाल

रुद्रपुर/देहरादून। सोमवार को जहाँ देश 500 साल बाद बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और राम लला के बिराजमान होने का गवाह बना तो वहीं देश के अनेक हिस्सों से सांप्रदायिक सौहार्द और भाई चारे की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आ रही है।

रुद्रपुर के शामिया ग्रुप के तत्वाधान मे इस मौके पर भव्य और दिव्य आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ देश और राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की गयी। सामाजिक क्षेत्र मे बेहतर योगदान देने वालों को पुरस्कार बितरित किये गए। राम धुन पर इस दौरान लोग जयकारा लगाते दिखे।

इस मौके पर ग्रुप के स्थानीय प्रबंधक आलिक मलिक ने कहा कि इस शुभ मौके को लेकर सभी वर्गों मे उत्साह हँ। देश की प्रगति के लिए अमन चैन और भाईचारा जरूरी है। हर भारतीय देश के सभी तेज त्योहारों मे फक्र के साथ शिरकत करता है। राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का देश के मुस्लिमों ने सम्मान किया और अब जब मंदिर बना तो भी दिल खोलकर उसका सम्मान और उल्लास मे शिरकत कर रहे है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व तथा देश के यश्वस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन मे राज्य तरक्की की राह पर है। हर वर्ग और सांप्रदाय का बिना भेद भाव के विकास हो रहा है जो कि शुभ संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *