नाले की पुलिया से टकराई श्रद्धालुओं की कार, पिता- पुत्र सहित तीन की मौत – News Debate

नाले की पुलिया से टकराई श्रद्धालुओं की कार, पिता- पुत्र सहित तीन की मौत

हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार से गंगा स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने नाले की पुलिया से टकरा गई। हादसे मे पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से अस्पताल मे भर्ती है।

बताया जाता है कि आज सुबह गाजियाबाद जा रही कार नाले की पुलिया से टकराई तो चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। चारों घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने बाप-बेटे समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।चौथे घायल का उपचार चल रहा है। परिवार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है।

पुलिस ने शिनाख्त कराते हुए श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना दी हादसे में बाप-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर ऊपर कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी  है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मृतक
राजन झा पुत्र मिथिलेश झा निवासी संदीप एनक्लेव अकबर पुर बहरम पुर गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष
2 – मिथिलेश झा पुत्र स्व जगदीश झा 56 वर्ष
3– आशीष पुत्र विनोद झा उम्र 22 वर्ष

घायल 
1 – मिथिलेश पुत्र स्व रमेश झा 67 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *