नैनीताल मे सड़क हादसा, खाई मे गिरी पर्यटकों की कार, 5 की मौत

हल्द्वानी/देहरादून। कोटाबाग में एक दुखद सड़क हादसे मे 5 लोगों की मौत हो गयी। कार दिल्ली के पर्यटकों की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार कोटाबाग के बाघनी गांव के पास पर्यटकों की कार संख्या डीएल 5सीसी0957 गहरी खाई में गिर गई। कार खाई में गिरी देख मौके पर ग्रामीण पहुंच गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हादसा देर रात होने की संभावना है। हादसे की सूचना दोपहर लगभग सवा बजे दो मिली है जिसके बाद सभी रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने खाई में गिरे शवों को निकाला। कार में सवार लोगों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। कार सवार कहां के रहने वाले हैं, इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं हादसे के कारणों का भी पता नहीं चलाया पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे काफी मात्रा में मलवे से हादसा हुआ होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जमरानी खंड द्वारा यह सड़क बनाई है और यहीं सड़क किनारे काफी मात्रा में मलबा इकट्ठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *