देहरादून। दीवाली के दिन कार्बेट के ढिकाला रेंज मे झाड़ी कटान के कार्य मे लगे श्रमिक पर बाघ ने जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
गौरतलब है कि 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पर्यटकों की सैर के लिए खोला जा रहा है, जिसे लेकर पार्क प्रशासन तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी के क्रम में मूल रूप से नेपाल के रहने वाले 22 वर्षीय शिवा नाम का युवक अपने परिजनों के साथ ही 10 सदस्यों के साथ विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में ढिकाला क्षेत्र के मचान संख्या एक में झाड़ी कटान कार्य कर रहा था। झाड़ी मे घात लगाकर छिपे बाघ ने इसी बीच अचानक बाघ ने शिवा पर हमला बोल दिया। शिवा की चीख पुकार सुनकर साथ में मौजूद परिजन व विभागीय कर्मचारी उसे बचाने के लिए मौके पर दौड़े, लेकिन बाघ की दहाड़ सुनकर यह लोग भी पीछे हट गए और शोर मचाया लेकिन बाघ ने शिवा को अपने जबड़े में ही दवाए रखा। साथ मे मौजूद कर्मचारियों द्वारा बाघ को भगाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायर किए गए,इसके बाद बाघ शिवा को लहू लुहान हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
उसके बाद लहू लूहान हालत में श्रमिक शिवा के परिजन व विभागीय कर्मचारी उसे उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।