आप के सीएम फेस अजय कोठियाल ने दिया पार्टी से इस्तीफा – News Debate

आप के सीएम फेस अजय कोठियाल ने दिया पार्टी से इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव में  आम आदमी पार्टीके मुख्यमंत्री चेहरा रहे  कर्नल अजय कोठियाल ने आप से इस्तीफा दे दिया है। ट्वीट के जरिये कर्नल कोठियाल ने कहा वह पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं 18 मई 2022 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं

विधानसभा चुनाव से पहले कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। कोठियाल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए आप ने उन पर दाव खेलते हुए सीएम चेहरे के रूप में पेश किया। लेकिन आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। खुद कोठियाल गंगोत्री से चुनाव हार गये। लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी जमानत बचाने मे असफल रहे।

सेना में रहते कोठियाल के नाम बहादुरी के कई कारनामे है,लेकिन रज्नीतिक मोर्चे पर वह फ्लॉप साबित हुए। दूसरी ओर उनके शुभ चिन्तक उनके आप में जाने के बाद नाराजगी जाहिर करते रहे। स्वयंसेवी संगठनों से लेकर राजनैतिक हलको में कोठियाल के आप छोड़ने को लेकर प्रतिक्रियाओ का दौर शुरू हो गया है। अधिकांश लोगों ने देर से उठाया बेहतर कदम बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *