देहरादून। उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन सांघी के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है। जस्टिस रितु 2010 से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में कार्यरत थीं।
सुश्री न्यायमूर्ति रितु बाहरी को 16 अगस्त 2010 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और वह अपने मूल हाई कोर्ट में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। होई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले, 1986 में बार में नामांकन के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में अभ्यास किया।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए सिफारिश (रेकमेंडेड) की है।