सुलझ गयी स्कूटी हादसे की मिस्ट्री, टक्कर मारकर फरार बोलेरो चालक गिरफ्तार – News Debate

सुलझ गयी स्कूटी हादसे की मिस्ट्री, टक्कर मारकर फरार बोलेरो चालक गिरफ्तार

बोलेरो की टक्कर से मौके पर ही हो गयी थी दो की मौत

देहरादून। शनिवार की रात्रि में उत्तरकाशी के पोखू देवता के पास हुए स्कूटी हादसे को पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने स्कूटी को टक्कर मारकर फरार बोलेरो चालक को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि बडेथी पोखू देवता के आगे मातली की ओर एक स्कूटी संख्या UK10A-1526 के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल लाकर पंचायतनामें की कार्रवाई की गयी। मृतक के पिता जयप्रकाश द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी मे अज्ञात वाहन चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने  के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 279/304A/427 IPC मे अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये सी0ओ0 उत्तरकाशी को मामले का खुलासा कर अज्ञात फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सीओ उत्तरकाशी द्वारा स्वयं मामले की जांच-पड़ताल करते हुये घटनास्थल का मौका-मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये गये तथा आरोपी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें नियुक्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुये सुरागरसी-पतारसी कर एक ग्रे कलर की बोलेरो वाहन का प्रकरण में संलिप्त पाया गया। जिसकी तलाशी हेतु पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी। आरोपी की तलाश करते हुये पुलिस टीम द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड से संदिग्ध वाहन चालक शेर सिंह पुत्र गौर चन्द निवासी ग्राम भडकोट तहसील डुण्डा जिला उत्तरकाशी को दबिश देते हुये 18 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से वाहन को कब्जे मे लेकर सीज किया गया।

पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि रात्रि के समय वह उक्त वाहन से मातली से अपने कमरे सैंज (घटनास्थल के पास) की ओर आ रहा था कि उसके वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गयी, जिससे वह डर गया तथा वाहन को पोखू देवता मंदिर के पास से खंरवा जाने वाली रोड़ पर ले कर चला गया। बाद मे वह वाहन को कमरे मे लेकर आया तथा सुबह वह वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून चला गया था।

पुलिस टीम-

1- श्री अजय सिंह- प्रभारी निरीक्षक मनेरी
2- व0उ0नि0 अनूप नयाल -कोतवाली उत्तरकाशी
3- उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट-कोतवाली उत्तरकाशी
4- उ0नि0 कोमल रावत-वाचक पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी
5- अ0उ0नि0 श्री मनीष कवि
6- हे0कानि0 श्री सतीश गोदियाल
7- हे0कानि0 श्री महिपाल सिंह
8-हे0कानि0-रणजीत सिंह
9-हे0कानि0 गोविंद सिंह
10- कानि0 जयकुमार
11- कानि0 दीपक चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *