देहरादून। पुलिस ने हिमाचल की ओर से तस्करी के लिए लायी जा रही शराब की खेप को बरामद किया है। इस दौरान तस्कर वाहन को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे मे ले लिया है।
आज कोतवाली विकासनगर विकास नगर पुलिस ने कुल्हाल चौकी पर चैकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कोडा कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को भगा दिया। जिस पर पुलिस द्वारा वाहन का पीछा करके 4 किलोमीटर की दूरी पर उक्त वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति वाहन को छोड़कर फरार हो गये। गाड़ी को चैक करने पर उसमें 08 पेटी बियर तथा 15 पेटी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई।
पुलिस द्वारा मौके से गाड़ी व शराब को कब्जे में लेकर इस संबंध में थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।