सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण:एसआईटी ने शुरू की विवेचना

देहरादून। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी मे हुए सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जनपद उधमसिंहनगर के थाना ITI पहुंचकर औपचारिक रूप से विवेचना प्रारंभ कर दी है। SIT द्वारा केस डायरी एवं अन्य अभिलेखों का गहन परीक्षण करते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, SIT ने प्रकरण से संबंधित थाना काठगोदाम से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन तथा अन्य अभिलेखीय साक्ष्यों का भी अवलोकन शुरू कर दिया है। साथ ही मृतक के मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त फायर आर्म को फॉरेंसिक परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) भेजा जा रहा है।
एसआईटी की तकनीकी टीम द्वारा मृतक द्वारा भेजे गए ई-मेल का विस्तृत परीक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त ई-मेल में मृतक ने विभिन्न स्थानीय लोगों एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मियों पर कुछ आरोप लगाए थे, जिनकी तकनीकी और तथ्यान्वेषण के स्तर पर जांच की जा रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा की जा रही मजिस्ट्रेट जांच के अतिरिक्त, इस प्रकरण से संबंधित सभी अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही IG STF की अध्यक्षता में गठितएसआईटी द्वारा ही की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि एसआईटी प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों एवं साक्ष्यों का निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन परीक्षण कर रही है तथा जांच को तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *