देहरादून। गंगोत्री धाम मे नहाते वक्त एक सन्यासी बह गया एक सन्यासी भागीरथी की तेज धारा मे बह गया। सन्यासी राम शंकर पुत्र जगदीश प्रसाद बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश का है और उसनेपांच साल पूर्व संयास लिया था। यात्रियों के मुताबिक उक्त सन्यासी गंगा की तेज धारा में बह गया। सन्यासी के बहने की सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया लेकिन उसका पता नही चला।
बताया जाता है कि सुबह वह नहाने गया तो अनियंत्रित होकर तेज बहाव की चपेट मे आ गया और फिर उसका पता नही चला। एसडीआरएफ खोज मे जुटी है।