देहरादून/ कोटद्वार। हाथी के हमले मे बुजुर्ग की मौत हो गयी। बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद जंगल से बरामद किया गया।
लैंसडॉन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ग्रास्टनगंज निवासी राजेंद्र सिंह (75) वर्षीय बुजुर्ग तीन दिन पहले चारा पत्ती लेने जंगल गए थे। इस दौरान हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग उसी दिन से वह लापता चल रहे थे। सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव जंगल में देखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी ।
घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे ले लिया। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हाथी के हमले मे हुई है। मृतक का शव परिजनों को दे दिया गया है।
गौरतलब है कि क्षेत्र मे हाथी के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। दुपहिया वाहनों या रात्रि के समय आवाजाही रिस्क बना हुआ है।